उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - विकासनगर चरस तस्कर गिरफ्तार

विकासनगर में पुलिस ने गश्त के दौरान एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 110 ग्राम चरस बरामद की है.

Vikasnagar crime news
विकासनगर चरस तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 6, 2021, 4:20 PM IST

विकासनगर:पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी कड़ी में पुलिस ने गश्त के दौरान एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 110 ग्राम चरस बरामद किया है. साथ ही एक मोटर साइकिल भी कब्जे में ली है.

बाजार चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान बाग पुल नंबर 1 के पास एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से 110 ग्राम चरस बरामद किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना रिहान बताया है.

पढ़ें- जंगलों में लगी आग पर HC सख्त, प्रमुख वन संरक्षक को दिए कोर्ट में पेश होने के आदेश

अर्जुन सिंह गुसाईं ने बताया कि चरस तस्कर रिहान जीवनगढ़ के कुरेशीयान मोहल्ला का रहने वाला है. तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसको जेल भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details