उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हर्रावाला में 100 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार - डोईवाला में स्मैक तस्कर

स्पेशल टास्क फोर्स ने एक तस्कर को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

Smuggler arrested with 100 grams of smack in Doiwala
हर्रावाला में 100 ग्राम स्मैक के तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2021, 9:45 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 10:30 PM IST

डोईवाला: नशे के खिलाफ प्रदेश भर में उत्तराखंड पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें हर्रावाला क्षेत्र से एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा एक आरोपी को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत गठित एंट्री ड्रग्स टास्क फोर्स द्वारा नशे की अवैध तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया है. जिसमें 17 जनवरी को अभियुक्त शिवम गुप्ता की हर्रावाला क्षेत्र से सफेद रंग की होंडा सिटी कार की चेकिंग की गई. जिसमें आरोपी की गाड़ी से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई.

पढ़ें-पांच राज्यों में सीबीआई की छापेमारी, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रभारी एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स के उप निरीक्षक विकास रावत ने बताया कि अवैध नशे की कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया गया है. आरोपी शिवम गुप्ता को 101 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपये आंकी गई है. उप निरीक्षक विकास रावत ने बताया कि आरोपी के अवैध स्मैक बेचे जाने की खबर मिल रही थी. जिसकी धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई. जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स और थाना डोईवाला पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई.

पढ़ें-उत्तराखंड में पहले दिन केवल 70% कोरोना टीकाकरण, लक्ष्य से चूका स्वास्थ्य विभाग!

पुलिस के अनुसार शिवम गुप्ता इंदिरा नगर, बसंत विहार का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वह पहले दून काफी हाउस का मालिक था. लॉकडाउन में व्यवसाय खत्म होने के चलते आर्थिक तंगी से कारण उसने नशे की दुनिया में कदम रखा. वह बरेली से स्मैक लाकर देहरादून बेचने लगा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jan 17, 2021, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details