विकासनगर: थाना सेलाकुई क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
उप निरीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि अभियुक्त भागदेव साहनी पुत्र महेंद्र साहनी उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम गोदन को 4 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया है. उप निरीक्षक ने बताया कि सेलाकुई थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया अभियुक्त को समय न्यायालय पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.