उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: 10 और 15 जून को केंद्रीय मंत्रियों की वर्चुअल रैली - उत्तराखंड बीजेपी

10 जून को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कुमाऊं में और 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल में वर्चुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे.

dehradun news
स्मृति ईरानी और राजनाथ सिंह

By

Published : Jun 7, 2020, 10:13 PM IST

देहरादूनःमोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर आगामी 10 और 15 जून को केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल के लिए वर्चुअल रैली करेंगे. इस वर्चुअल रैली के जरिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जनता से रूबरू होंगे.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर प्रदेश भर में बीजेपी ने अपने कई कार्यक्रम तय किए हैं. हालांकि, कोविड-19 के चलते इन कार्यक्रमों का तौर तरीका बदला हुआ है. इसी कड़ी में उत्तराखंड के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की 2 वर्चुअल रैलियां होनी है. जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाग लेंगे.

ये भी पढ़ेंःबिहार की वर्चुअल रैली में बोले शाह- चुनाव नहीं, आत्मनिर्भर भारत की है तैयारी

उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने ट्वीट कर बताया है कि 10 जून को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कुमाऊं रैली को शाम 3 बजे संबोधित करेंगी. वहीं, 15 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल में सुबह 10 बजे वर्चुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details