देहरादून: राजधानी के लोगों को जल्द ही खस्ताहाल सड़कों से निजात मिलने वाली है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसी साल अक्टूबर माह से स्मार्ट रोड का कार्य शुरू होने वाला है. इस निर्माण की जिम्मेदारी ब्रिज एंड रूफ नामक एक निजी कंपनी को दी गई है. साथ ही इन सड़कों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जाएगा.
अक्टूबर से शुरू हो जाएगा स्मार्ट रोड का कार्य. बता दें कि शुरुआती दौर में राजधानी की कुछ चिन्हित सड़कों को ही स्मार्ट बनाया जाएगा. इसमें हरिद्वार रोड का 1.5 किलोमीटर हिस्सा, ई सी रोड का 2.9 किमी हिस्सा, राजपुर रोड का 1.8 किमी हिस्सा और चकराता रोड का 1.8 किमी हिस्सा शामिल है. इन सभी चिन्हित सड़कों पर स्मार्ट रोड का कार्य शुरू किए जाने के दौरान पेड़-पौधे भी लगाए जाएंगे, जिससे इसके आस पास हरियाली बनी रहे.
क्या है स्मार्ट रोड की खासियत
- स्मार्ट रोड पर मल्टी यूटिलिटी डेट स्थापित किया जाएगा, जिसमें बिजली की लाइनों के साथ ही सड़क किनारे बनी नालियों और सीवर को भी भूमिगत किया जाएगा.
- स्मार्ट रोड पर खास सेंसर युक्त LED स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी.
- स्मार्ट सड़क पर मौजूद बस स्टैंड भी स्मार्ट होंगे, जिसमें WiFi की सुविधा होगी.
- स्मार्ट रोड पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:शराब फैक्ट्री के खिलाफ साधु संतों का अनशन, 13वें दिन नदी में खड़े होकर किया मंत्र जाप
गौरतलब है कि इन सभी चिन्हित सड़कों को स्मार्ट बनाने में 190.50 करोड़ का खर्च आएगा. स्मार्ट रोड के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि स्मार्ट रोड का कार्य बारिश के खत्म होने के बाद अक्टूबर माह से शुरू कर दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद है कि अगले डेढ़ साल में राजधानी की सभी चिन्हित सड़कों को स्मार्ट बना दिया जाएगा.