देहरादून: जिला पूर्ति विभाग राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए जल्द ही स्मार्ट राशन कार्ड बनाने की कवायद करने जा रहा है. इसके लिए बाकायदा प्रशासन से स्वीकृति और घोषणा की प्रतीक्षा के बाद इस कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा. देहरादून में तीन लाख 75 हजार राशन कार्डों को स्मार्ट कार्ड में बदला जाना है. स्मार्ट कार्ड बनाने का टेंडर हो चुका है, बुजुर्ग और दिव्यांगों को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी.
राशन उपभोक्ताओं के स्मार्ट राशन कार्ड जल्द ही बनने शुरू हो जाएंगे. जिला पूर्ति विभाग ने डिजिटाइजेशन की रिपोर्ट शासन को सौंप दी है. स्मार्ट राशन कार्ड के लिए सस्ते गल्ले की दुकान के अलावा इलाकों में कैंप लगाए जाएंगे. साथ ही जो व्यक्ति कैंप और गल्लों की दुकान में नहीं आ सकते हैं तो उनका कार्ड टीम घर पर जाकर बनाएगी.