देहरादून: अगर आप राशन कार्ड धारक हैं और आपने स्मार्ट राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है तो यह खबर आपके लिए है. स्मार्ट राशन कार्ड तैयार कर रही एजेंसी ने स्मार्ट राशन कार्ड की छपाई का काम शुरू कर दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि राशन कार्ड की छपाई का काम पूरा होते ही जल्द ही वितरण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक स्मार्ट राशन कार्ड की कीमत 50 रुपए के आसपास रहेगी.
बता दें कि शुरुआती दौर में उन राशन डीलरों की दुकानों के स्मार्ट राशन कार्ड बन रहे हैं जिनके 90 फीसद उपभोक्ताओं के सत्यापन का काम पूरा हो चुका है. जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून जसवंत सिंह कंडारी के मुताबिक, देहरादून जिले में 1050 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें हैं. जिसमें कुल पौने चार लाख राशन कार्ड धारक हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में जल्द बनेंगे तीन नए सरकारी मेडिकल कॉलेज, डीपीआर तैयार