उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट राशन कार्ड वितरण की जनपद देहरादून में धीमी रफ्तार, यह है वर्तमान स्थिति - Dehradun News

देहरादून में 3.75 लाख राशन कार्डधारक हैं. ऐसे में इन राशन कार्ड धारकों के लिए स्मार्ट राशन कार्ड की छपाई का कार्य एक निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है. अब तक जनपद देहरादून में महज 80 हजार लोगों को ही उनके स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किए जा सके हैं.

Smart ration card distribution
स्मार्ट राशन कार्ड वितरण की जनपद देहरादून में धीमी रफ्तार

By

Published : Jan 13, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 3:10 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत प्रदेश में भी स्मार्ट राशन कार्ड वितरण का कार्य शुरू कर दिया गया है. लेकिन स्मार्ट राशन कार्ड की छपाई में देरी होने के कारण इनका वितरण कार्य काफी धीमी रफ्तार से चल रहा है.

देहरादून में 3.75 लाख राशन कार्डधारक हैं. ऐसे में इन राशन कार्ड धारकों के लिए स्मार्ट राशन कार्ड की छपाई का कार्य एक निजी कंपनी की ओर से किया जा रहा है. अब तक जनपद देहरादून में महज 80 हजार लोगों को ही उनके स्मार्ट राशन कार्ड वितरित किए जा सके हैं. वहीं जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि जनपद देहरादून के कुल 3.75 लाख राशन कार्ड धारकों में से अब तक 80 हज़ार राशन कार्ड धारकों को उनके स्मार्ट राशन कार्ड वितरित कर दिए गए हैं. वहीं इसी माह के अंत तक 70 हजार स्मार्ट राशन कार्ड छपकर आने वाले हैं.

स्मार्ट राशन कार्ड वितरण की देहरादून में धीमी रफ्तार.

पढ़ें-हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त, जानिए स्नान का महत्व

ऐसे में जैसे ही नए स्मार्ट राशन कार्ड छपकर आते हैं वैसे ही शहरी क्षेत्र में पूर्ति निरीक्षक और ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक और पंचायत के माध्यम से इनका वितरण शुरू करा दिया जाएगा. बता दें कि स्मार्ट राशन कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इनमें एक चिप लगी हुई है. ऐसे में जब कोई व्यक्ति राशन की दुकान पर राशन लेने जाएगा, तो पहले इस कार्ड को स्कैन किया जाएगा. इसे स्कैन करते ही लाभार्थी का सारा रिकॉर्ड सामने आ जाएगा. जिसके आधार पर ही संबंधित व्यक्ति को राशन दिया जाएगा. ऐसे में स्मार्ट राशन कार्ड के इस्तेमाल से राशन की कालाबाजारी पर लगाम लग सकेगी.

Last Updated : Jan 13, 2021, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details