उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ISBT देहरादून से राजपुर के बीच जल्द दौड़ेंगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें, बनाए गए 35 स्टॉप - देहरादून हिंदी समाचार

राजधानी में स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत होने वाली है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि फरवरी के अंत तक शहर के कई रूटों पर ये बसें दौड़ती दिखाई देंगी.

smart-electric-buses
smart-electric-buses

By

Published : Feb 17, 2021, 9:38 AM IST

देहरादून:राजधानी को हाईटेक बनाने की तरफ लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. जल्द ही शहर के कई रूटों पर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें फर्रांटा भरती नजर आएंगी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड देहरादून के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरूआत से पहले तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन, यूपीसीएल के अधिकारी और परियोजना के जुड़े अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इसी महीने के अंत तक देहरादून की सड़कों पर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें फर्राटा भरती नजर आएंगी, इसे दून कनेक्ट का नाम दिया गया है. फिलहाल आईएसबीटी देहरादून से राजपुर तक 5 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. इसके बाद जल्द ही शहर के अन्य रूटों पर भी इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. आईएसबीटी से राजपुर के बीच 35 स्टॉपेज तैयार किए गए हैं. सभी स्टॉपेज लगभग 490 मीटर की दूरी पर बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: चाय पीने को लेकर शुरू हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

आईएसबीटी देहरादून से राजपुर तक बनाए गए स्टॉपेज की सूची-

1.आईएसबीटी
2 शिमला बाईपास
3 माजरा
4 आईटीआई निरंजनपुर
5 सब्जी मंडी चौक
6 पटेल नगर पुलिस चौकी
7 लाल पुल
8 होटल कैलिस्टा
9 माता वाला बाग
10 प्रेमसुख हॉस्पिटल
11 सहारनपुर चौक
12 रेलवे स्टेशन
13 प्रिंस चौक
14 साइबर थाना
15 तहसील चौक
16 दर्शनलाल चौक
17 क्लॉक टॉवर
18 गांधी पार्क
19 सेंट जोसेफ एकेडमी
20 सचिवालय
21 बहल चौक
22 पेसिफिक ब्लू होटल
23 दिलाराम चौक
24 मधुबन होटल
25 अजंता चौक
26 आफिसर मेस
27 सर्वे ऑफ इंडिया
28एनआईवीएच फ्रंट गेट
29 जाखन
30 पेसिफिक मॉल
31 इंदर बाबा मार्ग
32 मसूरी डायवर्जन
33 साई मंदिर
34टिहरी हाउस/जीआरडी संस्थान
35 राजपुर

ये भी पढ़ें: टिहरी झील महोत्सव का शानदार आगाज, CM ने जिले को दी अनेकों सौगातें

ये है बस की खासियत

• इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा उपलब्ध है.
• वातानुकूलित बस

  • जीपी०एस सिस्टम
    •युक्त सीसीटीवी कैमरा -03
    •ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
    • आईटीएस डिसप्ले
    •वैरियेबल मैसेज डिसप्ले -04
    • हर सीट में यूएसबी पोर्ट
    •आपातकालीन बटन
    •इमरजेन्सी हैमर
    •ग्रैब हेन्डल्स
    •अग्निशमन यंत्र
    •बस में रिजनरेशन सिस्टम की सुविधा
    •स्टील रेडियल ट्यूबलेस टायर.
    •हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग
  • इलेक्ट्रिक बस डिस्क ब्रेक विद एबीएस (Anti-lock braking system)

ABOUT THE AUTHOR

...view details