उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे दूनवासी, मिलेगा हजारों कमाने का मौका - स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने का कार्य जारी है. दूनवासियों को जोड़ने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अनोखी पहल शुरू की है.

wall painting
वाल पेंटिंग.

By

Published : Dec 19, 2019, 6:05 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 7:39 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी देहरादून को स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित करने का कार्य लगातार जारी है. एक ओर जहां राजधानी में स्मार्ट रोड, स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट वाटर एटीएम और स्मार्ट टॉयलेट तैयार किये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आम नागरिकों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जोड़ने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से 'रंग उत्सव' की शुरुआत की गई हैं.

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ेंगे दूनवासी

गौरतलब है कि प्रदेश को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. राजधानी की सड़कों पर कायाकल्प करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 'रंग उत्सव' चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से ऑनलाइन रजिस्टर की शुरुआत भी की गई है. जिसमें अभीतक 42 लोग भी जुड़ चुके हैं.

पढ़ें: जयपुरी रजाई के सामने रुई की रजाई की चमक फीकी पड़ी, कारोबारियों पर मंडराया रोजी रोटी का संकट

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रंगोत्सव वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चित्रकारों को आगामी 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा. इसमें पहला स्थान प्राप्त करने वाले वाले चित्रकार को 75,000, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 50,000 और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले चित्रकार को 25,000 की धनराशि पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी.

Last Updated : Dec 19, 2019, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details