देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी देहरादून को स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित करने का कार्य लगातार जारी है. एक ओर जहां राजधानी में स्मार्ट रोड, स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट वाटर एटीएम और स्मार्ट टॉयलेट तैयार किये जा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आम नागरिकों को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जोड़ने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से 'रंग उत्सव' की शुरुआत की गई हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश को स्मार्ट सिटी में तब्दील करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. राजधानी की सड़कों पर कायाकल्प करने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 'रंग उत्सव' चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए स्मार्ट सिटी की ओर से ऑनलाइन रजिस्टर की शुरुआत भी की गई है. जिसमें अभीतक 42 लोग भी जुड़ चुके हैं.