उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PWD को जारी हुए ₹3.3 करोड़, दिवाली से पहले सड़कें दुरुस्त करने का दावा - देहरादून सड़क निर्माण का कार्य

देहरादून में स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सड़क की मरम्मत के लिए 3.3 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. लोक निर्माण विभाग ने दीपावली से पहले सड़कों को दुरस्त करने की बात कही है.

dehradun road
देहरादून सड़क

By

Published : Nov 2, 2020, 9:47 AM IST

देहरादूनः स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर में चल रहे विभिन्न कार्य आम जनता के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं. शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के चलते खुदी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने लोक निर्माण विभाग को 3.3 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. लोक निर्माण विभाग शहर की खुदी हुई सड़कों में पैच रिपेयर का काम कर रहा है. लोनिवि का दावा है कि दीपावली से पहले शहर की बदहाल सड़कों को दुरुस्त कर लिया जाएगा.

बता दें कि देहरादून में एडीबी की ओर से पेयजल लाइन बिछाई गई थी. जिसके बाद अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन लाइनों को मेन लाइन से जोड़ने, मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर में विभिन्न सड़कों को खोदा गया है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःमसूरीः खाई में गिरने से महिला की मौत, खोजबीन को गए दो लोग भी घायल

वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर के 18 किलोमीटर मार्ग पर कार्य किया जा रहा है. इसमें से 5.44 किलोमीटर सड़कों पर कार्य पूरा हो चुका है. अब इन सड़कों की पैच रिपेयर की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है. लोक निर्माण विभाग शहर की विभिन्न सड़कों जैसे बलबीर रोड, तिब्बती मार्केट, सुभाष रोड, डिस्पेंसरी रोड, कॉन्वेंट रोड आदि के पैच रिपेयर का काम 2.60 करोड़ रुपये की लागत से पूरा भी कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details