उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी CEO ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, जाम से बचाएगा ये प्लान

देहरादून में स्मार्ट सिटी के तहत तमाम निर्माण कार्यों में तेजी लाने, काम समय से करने और काम में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए स्मार्ट सिटी सीईओ आर राजेश कुमार ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया है.

DM R Rajesh Kumar
DM R Rajesh Kumar

By

Published : Sep 28, 2021, 7:57 PM IST

देहरादून:स्मार्ट सिटी परियोजना देहरादून के निर्माण कार्य के दौरान सड़कों की खुदाई, उनकी भराई और अन्य तरह के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी के संबंध में जिलाधिकारी/स्मार्ट सिटी सीईओ आर राजेश कुमार ने कार्यदाई संस्थाओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर में होने वाले किसी भी तरह के निर्माण कार्य की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

स्मार्ट सिटी सीईओ ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्यों की गुणवत्ता और व्यवस्थित तरीके से करने के लिए अधीक्षण/अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान सिंचाई और लघु सिंचाई सहित पीएमजीएसवाई/राष्ट्रीय राजमार्ग वाले तमाम मुख्य महाप्रबंधक जैसे अधिकारियों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है. इसके बावजूद भी अगर जांच में कोई अनिमितताएं पायी गई, तो संबंधित अधिकारियों को भी जवाबदेह बनाया जाएगा.

जाम से निपटने के लिए SSP ने बनाया प्लान.

बता दें, देहरादून स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य साल 2019-20 में शुरू होने के बाद से ही विवादों से घिरा है. कार्यदाई संस्थाओं द्वारा शहर के मुख्य लाइफ लाइन वाले हिस्सों में जगह-जगह तोड़फोड़ खुदाई और अव्यवस्थित तरीके से निर्माण कार्य करने से आम जनता को पिछले 2 साल से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकांश निर्माण कार्य में लेटलतीफी और लापरवाही के चलते न सिर्फ शहर में आवाजाही के लिए मुसीबत बने हुए हैं.

स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य पहले दिन से अव्यवस्थित और टाइम बाउंड तरीके से ना चलने के कारण पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक संचालित करने में पिछले 2 साल से बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने सभी सीओ ट्रैफिक, एसपी ट्रैफिक और एडीएम प्रशासन को कड़े निर्देश देते हुए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं के साथ तालमेल बनाकर काम करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- महिला इंस्पेक्टर पर मारपीट और गोली मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज

एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस प्रशासन एडीएम को इसके लिए निर्देशित किया गया है. परियोजना से जुड़े सभी डिपार्टमेंटल अधिकारियों से किसी भी निर्माण कार्य के लिए काम को सुनिश्चित करने के लिए समय तय करने के लिए कहा है. ताकि उस निर्माण कार्य के लिए आम जनता को मीडिया के माध्यम से पहले ही जानकारी दी जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details