देहरादून:स्मार्ट सिटी परियोजना देहरादून के निर्माण कार्य के दौरान सड़कों की खुदाई, उनकी भराई और अन्य तरह के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी के संबंध में जिलाधिकारी/स्मार्ट सिटी सीईओ आर राजेश कुमार ने कार्यदाई संस्थाओं को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर में होने वाले किसी भी तरह के निर्माण कार्य की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
स्मार्ट सिटी सीईओ ने स्पष्ट किया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्यों की गुणवत्ता और व्यवस्थित तरीके से करने के लिए अधीक्षण/अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान सिंचाई और लघु सिंचाई सहित पीएमजीएसवाई/राष्ट्रीय राजमार्ग वाले तमाम मुख्य महाप्रबंधक जैसे अधिकारियों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है. इसके बावजूद भी अगर जांच में कोई अनिमितताएं पायी गई, तो संबंधित अधिकारियों को भी जवाबदेह बनाया जाएगा.
बता दें, देहरादून स्मार्ट सिटी निर्माण कार्य साल 2019-20 में शुरू होने के बाद से ही विवादों से घिरा है. कार्यदाई संस्थाओं द्वारा शहर के मुख्य लाइफ लाइन वाले हिस्सों में जगह-जगह तोड़फोड़ खुदाई और अव्यवस्थित तरीके से निर्माण कार्य करने से आम जनता को पिछले 2 साल से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकांश निर्माण कार्य में लेटलतीफी और लापरवाही के चलते न सिर्फ शहर में आवाजाही के लिए मुसीबत बने हुए हैं.