देहरादूनः स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत दून की सड़कों पर जल्द ही स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसें दौड़ती हुई नजर आएंगी. इसके साथ ही शहर के सभी बस स्टॉपों को भी स्मार्ट बनाया जाएगा. जिसके लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड को नगर निगम से एनओसी मिल चुकी है. वहीं, स्मार्ट सिटी की टीम हैदराबाद जाकर स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का डेमो लेगी. जिसके बाद इन बसों को सड़क पर उतारा जाएगा.
स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के सभी बस स्टॉप को स्मार्ट बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नगर निगम से एनओसी ले ली गई है. इसके तहत शहर के सभी बस स्टॉप्स में डिजिटल स्क्रीन लगाई जाएगी. जिसके माध्यम से यात्रियों को बस के संबंधित स्टॉप पर पहुंचने की सटीक जानकारी मिल सकेगी.