विकासनगर: देहरादून के विकासनगर स्थित कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर इन दिनों वाहन चालक छोटे वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारियां ढो रहे हैं. इससे दुर्घटना घटने की आशंकाएं तो बढ़ती ही हैं, साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ रही हैं. कोरोना महामारी फैलने का खतरा भी काफी हद तक बढ़ रहा है.
केंद्र और प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है. लेकिन जौनसार बावर के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर छोटे वाहन चालक इस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से जरा भी बाज नहीं आ रहे हैं. 2 पहिया वाहन हों या 4 पहिया, सभी वाहन चालकों को कोरोना महामारी का बिल्कुल भी खौफ नहीं है और वो जमकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मठ, मंदिर और आश्रम से हटा प्रदूषण एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क