खटीमा: प्रदेश सरकार की ओर से 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद के लिए उधम सिंह नगर में 158 सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खोले गए थे, जिसमें सीमांत क्षेत्र खटीमा में 50 सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खोलकर गेहूं की खरीद शुरू कराई गई थी. गेहूं क्रय केंद्र को खुले हुए 10 से ऊपर हो गए है, लेकिन क्रय केंद्र की धीमी रफ्तार के चलते अभीतक मात्र 50 हजार क्विंटल गेहूं की ही खरीद हो सकी है.
राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह का कहना है कि गेहूं क्रय केंद्रों को जल्द गेहूं खरीद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, हालांकि किसान अभी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं ला रहे हैं, क्योंकि किसान अभी भी गेहूं की फसल काट रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर किसान गेहूं लाने लगेंगे.