देहरादून: उत्तराखंड राज्य में बेरोजगारी साल दर साल बढ़ती जा रही है. लगातार बढ़ रही बेरोजगारी राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चिंता बनी हुई है. सरकार की इस चिंता को दूर करने के लिए कौशल विकास विभाग कौशिशें कर रहा है. इसके लिए न सिर्फ युवाओं को तमाम क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जा रही हैं, बल्कि युवाओं को नौकरियां भी दिलाई जा रही है. वर्तमान में कौशल विकास विभाग होटल व्यापारियों के साथ मिलकर, युवाओं को ट्रेनिंग दे रहा है. साथ ही होटल्स के जरिए रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है. इसी क्रम में अब विभाग प्रदेश में मौजूद सभी इंडस्ट्रीज के एचआर से मुलाकात कर युवाओं को ट्रेनिंग और रोजगार देने के रोड मैप पर काम शुरू करने जा रहा है.
दरअसल, उत्तराखंड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के चलते रोजगार के सीमित संसाधन हैं. प्रदेश में टूरिज्म, होटल और इंडस्ट्री में ही रोजगार की बड़ी संभावनाएं हैं. यही वजह है कि अब कौशल विकास विभाग, इन सेक्टरों में युवाओं को ट्रेनिंग देने पर जोर दे रहा है. जिसके लिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.
इंडस्ट्री के क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर रोजगार मुहैया कराएगा कौशल विकास विभाग पढ़ें- 'बवाली' बाबा के बयान पर फिर मचा घमासान, विवादों से रामदेव का रहा है पुराना नाता! अब इंडस्ट्री के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार दिलाने को लेकर कौशल विकास विभाग जल्द ही प्रदेश के सभी इंडस्ट्री के एचआर के साथ मीटिंग करने जा रहा है. जिसके तहत इंडस्ट्री से इस बाबत जानकारी की जायेगी कि इंडस्ट्री में किस किस डिपार्मेंट में वेकेंसी खाली है. उसके बाद विभाग युवाओं को उस क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर, इंडस्ट्रीज को ट्रेनिंग प्राप्त युवाओं की सूची उपलब्ध कराएगी, ताकि उद्योग जगत के लोग स्किल्ड युवाओं को अपने कंपनी में नौकरी दे सके. इससे ना सिर्फ युवाओं को फायदा पहुंचेगा बल्कि इंडस्ट्री को भी स्किल्ड कर्मचारी मिल सकेंगे.
पढ़ें-शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, कार्यमंत्रणा में एजेंडा तय, सदन में आएंगे ये अध्यादेश-विधेयक
ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कौशल विकास विभाग के मंत्री सौरभ बहुगुणा(Skill Development Minister Saurabh Bahuguna) ने कहा अभी तक कौशल विभाग मात्र ट्रेनिंग सेंटर था.यहां जरुरत किसी की और ट्रेनिंग किसी भी क्षेत्र की दी जाती थी. मगर वर्तमान समय में जो उत्तराखंड की जरूरत है उस अनुसार ट्रेनिंग दी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा अभी प्रदेश की सभी जिलों को टूरिज्म क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित कर रही है, आज टूरिज्म के क्षेत्र में सबसे अधिक संभावनाएं हैं. इसके साथ ही होटल और इंडस्ट्री में भी तमाम संभावनाएं हैं. जिसपर फोकस किया जा रहा है. इसके लिए अधिकारियों के निर्देश दिए गए हैं.