देहरादूनः विश्व स्किल डे (world skill day) पर कौशल विकास विभाग (skill development department) की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया. अब प्रदेश के सभी विभागों के अंतर्गत ट्रेनिंग और कौशल विकास से जुड़े मामलों को प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग देखेगा. इसके लिए जल्द ही कौशल विकास विभाग प्रस्ताव तैयार करने जा रहा है जिसे कैबिनेट में लाया जाएगा.
युवाओं के हाथों को हुनर देने का काम कर रहा कौशल विकास विभाग अब प्रदेश के सभी विभागों में ट्रेनिंग और कौशल विकास से जुड़े काम देखेगा. दरअसल वर्ल्ड यूथ स्किल डे के मौके पर कौशल विकास मंत्री हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को एक प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया. प्रस्ताव के तहत सभी विभागों में होने वाली ट्रेनिंग और कौशल विकास से जुड़े कामों को कौशल विकास विभाग के अंतर्गत लिखित खाके के रूप में देखा जाएगा.