देहरादून: कोरोना महामारी की वजह से खेल गतिविधियां बंद हैं. ऐसे में खिलाड़ियों के स्किल डेवलपमेंट के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति ने सुझाव दिए थे. जिसे देखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने देहरादून स्थित तनुष किक्रेट एकेडमी में खिलाड़ियों के स्किल डेवलपमेंट को लेकर शिविर का आयोजन किया.
दस दिवसीय स्किल डेवलपमेंट शिविर की शुरुआत रविवार को की गई. इस शिविर में सीनियर पुरुष टीम, अंडर-19 पुरुष टीम और महिला टीम के 55 खिलाड़ियों को प्रैक्टिस कराया जा रहा है. युवा क्रिकेटरों को इंडिया-ए के पूर्व मुख्य कोच एवं बीसीसीआई के लेवल-3 कोच सितांशु कोटक प्रशिक्षण दे रहे हैं.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों के स्किल डेवलपमेंट को लेकर अप्रैल महीने में शिविर लगाने का प्लान था, लेकिन कोविड-19 की वजह से शिविर नहीं लग पाया था. जिसके बाद अब स्किल डेवलपमेंट शिविर का आयोजन किया गया है.