उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासियों को लेकर पलायन आयोग ने दी रिपोर्ट, 65% नहीं छोड़ना चाहते देवभूमि - Migrant Commission Report on Migrants

पलायन आयोग की रिपोर्ट से पता चला है कि कोविड-19 के दौर में प्रदेश लौटे प्रवासियों में से 65 फीसदी लोग वापस नहीं जाना चाहते हैं.

65-percent-migrants-do-not-want-to-leave-uttarakhand
प्रवासियों को लेकर पलायन आयोग ने दी रिपोर्ट

By

Published : Oct 16, 2020, 10:08 PM IST

देहरादून: लॉकडाउन और कोविड के दौरान उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को लेकर पलायन आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके तहत बताया गया है कि प्रदेश में आए प्रवासियों में से 35 फीसदी लोग वापस बाहरी राज्यों में जाना चाहते हैं, जबकि 65 फीसदी लोग ऐसे हैं जो कि यही उत्तराखंड में ही रहकर अपना जीवन यापन करना चाहते हैं.

उत्तराखंड में विगत 20 सालों की चली आ रही पलायन की समस्या को कोविड-19 के इस दौर में एक अलग मुकाम देखने को मिला है. लॉकडाउन और कोविड-19 के चलते लाखों की संख्या में प्रवासी अपने घर और गांव ढूंढते हुए वापस उत्तराखंड आए. ये मौका उत्तराखंड सरकार और पलायन आयोग के लिए एक सुनहरा मौका बनकर सामने आया है.

प्रवासियों को लेकर पलायन आयोग ने दी रिपोर्ट

पढ़ें-'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी

सरकार द्वारा प्रदेश में लौटे प्रवासियों को लेकर पलायन आयोग को अध्ययन करने की दिशा निर्देश दिए गए. इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उत्तराखंड में ही रोका जा सके. यहीं पर रह कर एक आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जाए.

पढ़ें-कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ राजधानी में होगा गरबा रास कार्यक्रम, 200 लोग लेंगे हिस्सा

जिस पर पलायन आयोग पिछले कई महीनों से काम कर रहा है. अब पलायन आयोग की रिपोर्ट में साफ हुआ है कि प्रदेश में कोविड-19 दौरान लौटे प्रवासियों में से 65 फीसदी ऐसे लोग हैं जो अब बाहरी राज्यों में नहीं जाना चाहते हैं. वहीं, 35 फीसदी लोग ही लोग राज्य से बाहर जाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details