देहरादून: लॉकडाउन और कोविड के दौरान उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को लेकर पलायन आयोग ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके तहत बताया गया है कि प्रदेश में आए प्रवासियों में से 35 फीसदी लोग वापस बाहरी राज्यों में जाना चाहते हैं, जबकि 65 फीसदी लोग ऐसे हैं जो कि यही उत्तराखंड में ही रहकर अपना जीवन यापन करना चाहते हैं.
उत्तराखंड में विगत 20 सालों की चली आ रही पलायन की समस्या को कोविड-19 के इस दौर में एक अलग मुकाम देखने को मिला है. लॉकडाउन और कोविड-19 के चलते लाखों की संख्या में प्रवासी अपने घर और गांव ढूंढते हुए वापस उत्तराखंड आए. ये मौका उत्तराखंड सरकार और पलायन आयोग के लिए एक सुनहरा मौका बनकर सामने आया है.
पढ़ें-'ऑपरेशन सत्य' में पुलिस के साथ अन्य विभाग भी मिलकर लड़े: उषा नेगी