देहरादून:अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक के आवास पर हुई करोड़ों की डकैती मामले में पुलिस ने छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की नाम हैदर अली है, जो बिजनौर हाईवे पर खासपुरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है. अली के पास से पुलिस को 9 लाख 50 हजार की नकदी और कीमती जेवरात बरमाद हुए है. इस वारदात को अंजाम देने वाले दो फहीम और मिश्रा अभी भी फरार है. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में आए अली ने बताया कि पिरु और फुरकान ने मास्टरमाइंड ठाकुर साहब को अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी के संचालक ईश्वरन के सभी राज बताए थे. जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया था.
पढ़ें- लूट कांडः RTO और आयकर विभाग भी एकाएक हुए सक्रिय, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा
हैदर अली ने खोली मास्टरमाइंड की कुंडली
अली ने इस वारदात के मास्टरमाइंड ठाकुर साहब की पूरी कुंडली पुलिस के सामने खोलकर रख दी. अली ने बताया कि वो उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले का रहने वाला है. इस गिरोह में शामिल से पहले वह दिल्ली में एक बेकरी में नौकरी करता था. 2015 में वह अपने परिचित तिलक राज के साथ वीरेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब उर्फ डीआईजी के संपर्क में आया था. तभी वह इस गिरोह में शामिल हुआ. कुछ समय बाद बीएसएफ से बर्खास्त डीआईजी ठाकुर साहब ने उसे अपना दन्तक पुत्र बना लिया. तभी से वह अपने हिस्से का माल ठाकुर साहब के पास जमा करवाता आया है.
क्रिकेट एकेडमी लूटकांड का छठा आरोपी गिरफ्तार लूट की कमाई से बनाए चार मकान
हैदर के मुताबिक ठाकुर साहब के साथ मिलकर वे लोग कई बड़ी लूट और डकैती की वारदात को अंजाम दे चुके है. बीएसएफ से बर्खास्त डीआईजी ठाकुर साहब ने इस धंधे से अपने 4 मकान बनाए है. हैदर के अनुसार देहरादून में पीरु और फुरकान ही ठाकुर साहब को वारदात से पहले सभी तरह की जानकारियां मुहैया कराता था.
पढ़ें- अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी मालिक के घर लूट का खुलासा, बीएसएफ से बर्खास्त अधिकारी निकला मास्टरमाइंड
वारदात के बाद लूटा हुआ माल सब ने बराबर बांटा
अली ने यह भी बताया कि अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के संचालक के यहां डकैती डालने के बाद सभी लोग दिल्ली वापस चले गए, जहां उन्होंने लूटा हुआ माल आपस में बांट लिया था. इस बारे में देहरादून एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लूटकांड में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किए जा चुका है, 2 आरोपी फरार है. अभी पुलिस गिरोह से सदस्यों को लेकर पूछताछ करेंगी जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कई और बड़ी वारदातों को खुलासा किया जा सकता है.
बता दें कि 22 सितंबर की रात को बदमाशों के एक गिरोह ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी संचालक ईश्वरन के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में अभीतक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस वारदात को मास्टरमाइंट वीरेंद्र उर्फ ठाकुर साहब बीएसएफ का सस्पेंडेड डिप्टी कमांडेड है, जो इस समय पुलिस की गिरफ्त में है.