देहरादून: स्मार्ट सिटी देहरादून के 28 लाख रुपय की केबल चोरी करने के मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. चोरी का सारा माल दिल्ली से बरामद किया है. गैंग के मुख्य आरोपी समेत दो लोग फरार चल रहे हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
जानकारी के मुताबिक बीती 17 दिसंबर को स्मार्ट सिटी देहरादून के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रसन्ना कुमार ने डालनवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में उन्होंने कहा था कि M/S CABCON INDIA LTD के द्वारा स्मार्ट सिटी की भूमिगत विद्युत केबल परियोजना का कार्य देहरादून में किया जा रहा है. इस परियोजना में लगने वाली 11kv भूमिगत विद्युत केबल के 17 ड्रम आर्मी सीएसडी कैंटीन ईसी रोड के बाहर रखे हुए थे. 15 दिसंबर में साइट का निरीक्षण करने के दौरान 3 ड्रम केबल जिनकी लंबाई 500 मीटर, 495 मीटर और 495 मीटर चोरी कर लिये गये. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
पढ़ें-कपकोट पुलिस ने 3 चोरियों का किया खुलासा, नाबालिग निकले चोर
मामले के खुलासे के लिए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की. सीसीटीवी में चोरों की ये करतूत कैद हो गई थी. चोर 14-15 दिसंबर की रात को किसी ट्रक में केबल ले जाते हुए दिखे. पुलिस ने बारिकी से देखा तो जिस ट्रक में केबल ले जाई जा रहा थी, उस ट्रक को एक कार गाइड कर रही थी.यूपी सहारनपुर जिले में चमारी खेडा टोल प्लाजा के पास लगे कैमरों में ट्रक नंबर दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ट्रक ड्राइवर तक पहुंची. ट्रक ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि कार चालक और उसके साथियों ने केबल ड्रम को अपने साइट का सामान बताया था और उसे बागपत ले गए थे. पुलिस की टीम तुरंत बागपत के लिए रवाना हुई.
बागपत पहुंचने पर पुलिस को जानकारी मिली की केबल वहां से हटा दी गई है. इसके उत्तराखंड पुलिस ने यूपी की बागपत पुलिस की मदद से संदिग्ध कार को वेरीफाई किया तो पता चला की कार दिल्ली की थी. इसके बाद दोनों टीम संयुक्त रूप से दिल्ली के लिए रवाना हुई. पुलिस ने दिल्ली के करोलबाग में कार मालिक के घर दबिश दी. वहीं से पुलिस ने चांद मोहम्मद, इसरफील, शाहिद, मनीष और मोहम्मद जसीम को गिरफ्तार किया गया.