उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बारिश से हाहाकार के बीच NDRF की 6 टीमें तैनात, रेस्क्यू के लिए दो हेलीकॉप्टर भी तैयार - Six teams of NDRF and Two helicopters have been deployed in Uttarakhand to deal with the disaster

उत्तराखंड में पहाड़ी नदी नाले बरसाती पानी से उफन रहे हैं और जिंदगी पटरी से उतर गई है. आपदा से निपटने के लिए 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ की छह टीमों को गढ़वाल, कुमाऊं में तैनात किया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में बचाव और राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.

Uttarakhand Heavy Rain
उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार

By

Published : Jul 12, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Jul 12, 2022, 4:56 PM IST

देहरादून:पहाड़ी नदियां जब बारिश की वजह से उफान पर आती हैं तो सबकुछ तबाह करने की ताकत रखती हैं. बड़े-बड़े पहाड़ भी नदियों की रफ्तार के आगे रास्ता छोड़ देते हैं. पहाड़ी इलाका होने की वजह से भूस्खलन होने का भी खतरा बना रहता है. आपदा से निपटने के लिए 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ की छह टीमों को गढ़वाल, कुमाऊं में तैनात किया गया है. ये टीमें आपदा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगी. प्रत्येक टीम में 35 सदस्य शामिल रहेंगे. इसके साथ ही उत्तराखंड में तुरंत बचाव और राहत कार्यों के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वो अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. सीएम का कहना है कि हमारे प्रदेश के अंदर आपदाएं आती हैं जिससे काफी नुकसान होता है. इसी को देखते हुए मद्देनजर सरकार काफी सजग है. वहीं, राज्य आपदा परिचालन केंद्र के हवाले से कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने बताया कि प्रदेश में मॉनसून सीजन के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए अति संवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों में छह टीमों को लगाया है. यह टीमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग एवं आरआरसी झाझरा (देहरादून) में अपने आधुनिक उपकरणों के साथ तैनात हैं.

जानकारी देते सीएम धामी.

पढ़ें: बारिश और बाढ़ से जोखिम में जान, टिहरी-उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के लोगों की मजबूरी देखिए
उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में एक विशेष प्रकार की क्षमता है, जो कि अलग-अलग प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए सक्षम है. जिससे कि आपदा के समय त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य किए जा सकें. उन्होंने बताया कि वर्तमान में पुलिस महानिदेशक के अनुरोध पर एनडीआरएफ की एक विशेष टीम को केदारनाथ में भी तैनात किया गया है. टीम की ओर से यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को काफी मदद पहुंचाई जा रही है. जिससे वहां स्थानीय प्रशासन को यात्रा को सुचारू रूप से चलाने में काफी मदद मिल रही है. वहीं, आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने बताया कि इस वक्त प्रदेश में एसडीआरएफ की 42 टीमें तैनात हैं और हर टीम में आठ सदस्य शामिल हैं.

उत्तराखंड में मौसम का हाल: उत्तराखंड में मंगलवार को मौसम ने फिर करवट बदली है. दोपहर को देहरादून में झमाझम बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, सभी जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. खासकर देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश हो सकती है.

Last Updated : Jul 12, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details