उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में दोमुंहा सांप के साथ छह तस्कर गिरफ्तार, ऋषिकेश में चोरी का खुलासा - Wildlife smuggler

रुड़की में पुलिस ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के पास से दुर्लभ प्रजाति का एक दोमुंहा सांप भी बरामद किया है.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

two-faced snake smuggling
दोमुंहा सांप की तस्करी

By

Published : Mar 11, 2022, 8:00 AM IST

Updated : Mar 11, 2022, 8:37 AM IST

रुड़की/ऋषिकेश:पुलिस ने वन्यजीवों की तस्करी करने वाले गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दुर्लभ प्रजाति का एक दोमुंहा सांप भी बरामद किया है. इस दुर्लभ प्रजाति के सांप की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. पुलिस ने सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

पुलिस ने छह तस्करों को गिरफ्तार किया:कोतवाली पुलिस ने अवैध गतिविधियों में संलिप्त गिरोह की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है. जिसके चलते पुलिस ऐसे गिरोह पर लगातार नजर रखने का कार्य कर रही है. इसी अभियान के चलते पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक गिरोह दुर्लभ प्रजाति के दोमुंहा सांप के साथ सोलानी पुल के पास से गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और बोलेरो वाहन को रोककर तलाशी ली.

तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से दुर्लभ प्रजाति का दोमुंहा सांप बरामद किया. पुलिस ने गाड़ी में सवार लक्सर क्षेत्र निवासी, नाजिम, ताहिर, फकरुद्दीन, जावेद, दीपक सैनी और बिंदर नाम के तस्करों को गिरफ्तार किया. बता दें कि, इस सांप का इस्तेमाल जादू टोना और कीमती औषधि बनाने में किया जाता है.

ऋषिकेश में चोर गिरफ्तार:इसके अलावा देहरादून-हरिद्वार एनएच नवनिर्मित फ्लाईओवर और सौंग नदी के पुल से क्रॉस ब्रेसिंग की चोरी के मामले में पुलिस ने पांच महिलाओं समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से चोरी के क्रॉस ब्रेसिंग और स्टील गाडर बरामद किया है.

पढ़ें:गजब! ऋषिकेश में फ्लाईओवर और पुल के 25 लाख के क्रॉस ब्रेसिंग चोरी, बढ़ा जान का खतरा

थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी मुताबिक अर्जुन उर्फ राजेश पुत्र बुद्ध साहनी, संगीता पत्नी चानू, माला पत्नी गुड्डू, कविता पत्नी सुशील, विमला पत्नी रामटहर और निर्मला पत्नी रामू सभी निवासी केशवपुरी बस्ती, डोईवाला को गिरफ्तार किया गया है. बताया कि आरोपियों की गिरफ्तार सौंग नदी के पास से की गई. चोरी के क्रॉस ब्रेसिंग व अन्य सामान आरोपी बेचने की फिराक में थे, जिन्हें मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया.

Last Updated : Mar 11, 2022, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details