देहरादून: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसे क्या सम्मान मिलेगा इसकी लिस्ट आ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 4 राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) और 286 वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा 93 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 657 जवानों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा.
वहीं, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल सीआरपीएफ जवान मोहन लाल को मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपम सेठ और सीबीआई देहरादून के एसपी प्रसन्ना कुमार पाणिग्रही को राष्ट्रापति का पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा हुई है. इसके साथ ही राष्ट्रपति पुलिस मेडल ऑफ डिस्टिंगशन पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी एवं पीएसी उत्तराखंड को दिया जा रहा है.