उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड: मरीजों की हालत खतरे से बाहर, अबतक छह लोगों की मौत - उत्तराखंड जहरीली शराब मामला

जहरीली शराब पीने से बीमार चार मरीज ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराये गए थे. जिनमें से एक ही हालत स्थिर देखते हुए उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि, तीन अन्य का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.

ऋषिकेश एम्स

By

Published : Sep 21, 2019, 5:27 PM IST

ऋषिकेश: राजधानी में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, बीती रात शराब पीने से बीमार पड़े चार लोगों को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स भर्ती कराया गया था. जहां एक व्यक्ति की हालत स्थिर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया. जबकि, तीन अन्य का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.

जहरीली शराब से अबतक छह लोगों की मौत,चार बीमार

पढ़ें:सचिवालय की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव, अब जल्द होगा फाइलों का निस्तारण

बता दें कि शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से एक के बाद एक हुई मौतों के बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, सीएम ने इस पूरी घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. शुक्रवार को शराब पीकर बीमार पड़े चार लोगों को ऋषिकेश एम्स इलाज के लिए लाया गया था. जहां अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

वहीं, इस मामले में ऋषिकेश एम्स के प्रभारी डॉ. सुबोध का कहना है कि जहरीली शराब पीने से बीमार चार मरीज ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराये गए थे. जिनमें से एक ही हालत स्थिर देखते हुए उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि, तीन अन्य का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details