उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: छह नए कोरोना के मामले आए सामने, 22 तक पहुंची पीड़ितों की संख्या - Dehradun news

प्रदेश में छह और कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. पांच नैनीताल और एक हरिद्वार जिले का है. हरिद्वार के रुड़की में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है.

uttarakhand
छह नए कोरोना के मामले आए सामने, 22 पहुंची पीड़ितों की संख्या

By

Published : Apr 4, 2020, 7:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेहद तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 72 घंटों में संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है.

उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने पिछले 72 घंटों में तेजी से रफ्तार पकड़ी है. राज्य में पिछले 3 दिनों में कुल 15 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. बीते 2 अप्रैल को उधम सिंह नगर में जमात से आए 3 लोगों में कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी थी. इसके अगले दिन यानी 3 अप्रैल को देहरादून में पांच मामले तो एक उधम सिंह नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति सामने आया था और आज 4 अप्रैल को अब तक उधम सिंह नगर से 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

जबकि एक मामला हरिद्वार के रुड़की से सामने आया है. इस तरह उत्तराखंड में पिछले 30 दिनों में 15 जमात से जुड़े लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:देहरादून में बनाए गए 371 आइसोलेशन वार्ड और 1399 क्वारंटाइन बेड

बता दें कि राज्य में 200 से ज्यादा मरकज से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है, वहीं, दूसरी तरफ प्रशासन बढ़ते मामलों को देखते हुए एक तरफ संक्रमित लोगों को अलग करने में जुटा है, तो दूसरी तरफ इनके संपर्क में आए लोगों और इलाकों को भी निगरानी में रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details