देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बेहद तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 72 घंटों में संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हो गई है.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने पिछले 72 घंटों में तेजी से रफ्तार पकड़ी है. राज्य में पिछले 3 दिनों में कुल 15 मरीज संक्रमित पाए गए हैं. बीते 2 अप्रैल को उधम सिंह नगर में जमात से आए 3 लोगों में कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी थी. इसके अगले दिन यानी 3 अप्रैल को देहरादून में पांच मामले तो एक उधम सिंह नगर में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति सामने आया था और आज 4 अप्रैल को अब तक उधम सिंह नगर से 5 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
जबकि एक मामला हरिद्वार के रुड़की से सामने आया है. इस तरह उत्तराखंड में पिछले 30 दिनों में 15 जमात से जुड़े लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.