देहरादून: गुरुवार सुबह दून सब्जी मंडी में तीन और आढ़तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने आढ़ती निवासरत प्रेमबत्ता गली संतोवाली घाटी को सील कर दिया है. अब दून सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात पहुंच गया है. निरंजनपुर मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मंडी में छह दुकानें सील की गईं हैं. साथ ही सभी आढ़तियों से बातचीत हुई है.
अढ़तियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मंडी को अब सप्ताह में दो बार बंद रखा जाएगा, ताकि सही तरीके से मंडी को सैनिटाइज किया जा सके. मंडी समिति लगातार मंडी को सैनिटाइज करवा रही है. साथ ही सभी अढ़तियों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी बिना मास्क के मंडी नहीं आएगा. चेतावनी के बाद भी बिना मास्क पहने मंडी में पांच आढ़ती मिले जिनपर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.