देहरादून: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौत की झूठी खबर के मामले में देहरादून कैंट थाना पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. डीजी अशोक कुमार के अनुसार, मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की झूठी खबर में किस तरह की साजिश है, इसको लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की मौत वाली झूठी खबर फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत धारा 54, आईपीसी की धारा 120 बी, 469, 505 और सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 के तहत धारा 74 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है. हालांकि, इसके अलावा पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर इस बात की भी पूछताछ कर रही है कि किस मकसद और साजिश के तहत एक चुनी हुई सरकार के मुख्यमंत्री के खिलाफ इतनी खटास निकाली गई है.
डीजी: नहीं बख्शे जायेंगे आरोपी
इस मामले में राज्य में अपराध कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह की बेहद संवेदनशील भ्रामक खबर फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी चाहे किसी भी पार्टी या अन्य लोगों से संबंध रखता हो, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.