विकासनगर: समाल्टा क्षेत्र के साहिया पाटन में वन संपदा की निगरानी के लिए वन बीट चौकी वन विभाग चकराता द्वारा स्थापित की गई थी. जिसकी हालत कई वर्षों से जर्जर है. चकराता वन प्रभाग द्वारा साहिया पाटन में वन बीट चौकी स्थापित की गई थी. जिसमें वन संपदा की निगरानी के लिए वन विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए थे.
वर्तमान में वन बीट चौकी के चारों और झाड़ियां उग आई हैं और चौकी की हालत दयनीय हो चुकी है. कई वर्षों से वन विभाग इस चौकी की तरफ देखने तक नहीं आया. जबकि क्षेत्र में वन संपदा की निगरानी एवं फायर सीजन को देखते हुए भी वन विभाग के कर्मचारियों की तैनाती होनी थी. लेकिन जर्जर हाल वन बीट चौकी के चलते ही यहां पर कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है.