उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सितारगंज: विधायक सौरभ बहुगुणा को किया गया होम क्वॉरेंटाइन

सितारगंज क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. दरअसल, विधायक लंबे समय बाद रेड जोन से यात्रा कर अपने घर लौटे थे.

विधायक हुए होम क्वॉरेंटाइन
विधायक हुए होम क्वॉरेंटाइन

By

Published : May 9, 2020, 1:51 PM IST

Updated : May 26, 2020, 12:54 PM IST

सितारगंज: विधायक सौरभ बहुगुणा को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से होम क्वॉरेंटाइन कर दिया है. दरअसल, विधायक लंबे समय बाद रेड जोन से यात्रा कर अपने विधानसभा क्षेत्र में लौटे थे. ऐसे में विधायक को 14 दिन तक लोगों से संपर्क न करने की सलाह दी गई है. वहीं उनके सितारगंज स्थित आवास पर स्वास्थ्य विभाग ने इससे सम्बन्धित सूचना भी चस्पा कर दी है.

बता दें कि, कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के शुरुआत से ही स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा अस्वस्थ चल रहे थे. इस कारण वो चिकित्सकीय परामर्श पर थे. अब जब स्वस्थ होने के बाद विधायक सितारगंज लौटे तब स्वास्थ्य विभाग ने नियमानुसार उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश आर्या ने बताया कि रेड जोन इलाकों से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन करने की गाइडलाइन है. इसके अंतर्गत विधायक को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.

नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने बताया कि स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा ने क्षेत्र में आते ही भ्रमण शुरू कर दिए थे. इसके सम्बन्ध में तत्काल जिलाधिकारी और जिला चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर विधायक को क्वॉरेंटाइन करने की मांग की गई. हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की.

पढ़ें-एंबुलेंस सेवाः कोरोना संकट में कहीं निभाया फर्ज या कहीं खूब काटी चांदी, जानिए कैसे हुआ ये सब

वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश आर्या ने बताया कि विधायक की यात्रा को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार कार्रवाई की गई है. रेड जोन से आने वाले हर व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन किया जाता है. इसी के अंतर्गत उन्हें भी होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है. यह नियम अनुसार की गई कार्रवाई है.

Last Updated : May 26, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details