उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की जमीन पर फर्जीवाड़ा, अब SIT कसेगी शिकंजा - जमीन फर्जीवाड़े में रजिस्टार कर्मियों पर SIT सख्त

क्लेमेंट टाउन में रहने वाले पूर्व सैन्य अधिकारी मलिका विर्दी पत्नी ई थियोफीलस ने भूमाफिया द्वारा रजिस्ट्रार कर्मियों की मदद से प्रॉपर्टी कब्जाने का आरोप लगाया है. इसके चलते एसआईटी आईजी अजय रौतेला ने रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए देहरादून एसएसपी को पत्र लिखा है.

फर्जीवाड़े में रजिस्टार कर्मियों पर SIT कसेगी शिकंजा.

By

Published : Nov 13, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 11:47 PM IST

देहरादून: राजधानी दून में भू-माफिया द्वारा रजिस्ट्रार कर्मचारियों से मिलीभगत कर प्रॉपर्टी कब्जाने के आरोप लगातार सामने आते रहे हैं. ताजा मामला रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की जमीन से जुड़ा हुआ है, जहां रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों की मदद से प्रॉपर्टी कब्जाने की कोशिश का मामला एसआईटी के समाने आया है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में सभी साक्ष्य सामने आने के बाद एसआईटी आईजी अजय रौतेला ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए देहरादून एसएसपी को पत्र लिखा है.

जानकारी के अनुसार, एरिया क्लेमेंट टाउन में रहने वाले पूर्व सैन्य अधिकारी मलिका विर्दी पत्नी ई थियोफीलस ने बीते सितंबर महीने में SIT में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित का आरोप है कि जयवीर सिंह पुत्र जगरोशन निवासी कोटवा शाहपुर मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), अमित राठौर पुत्र तेजपाल सिंह निवासी सायला बेगमपुर सहारनपुर और मुस्कान पत्नी सोनू निवासी सहस्त्रधारा देहरादून ने रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश की है.

ये भी पढ़ें:वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चलाया गया अभियान पड़ा धीमा, SP ने जताई नाराजगी

वहीं, शिकायत के आधार पर एसआईटी के प्रारंभिक जांच में ये आरोप सही पाए गए हैं. जांच में एसआईटी इंस्पेक्टर यशपाल बिष्ट के सामने आरोपियों द्वारा किसी तरह की संपत्ति को लेकर कोई साक्ष्य और विक्रय पत्र उपलब्ध नहीं करा पाए. ऐसे में जांच के बाद ये जानकारी सामने आई कि रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की मिलीभगत से आरोपियों ने पूर्व सैन्य अधिकारी की प्रॉपर्टी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जाने का प्रयास किया है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details