देहरादून: राजधानी दून में भू-माफिया द्वारा रजिस्ट्रार कर्मचारियों से मिलीभगत कर प्रॉपर्टी कब्जाने के आरोप लगातार सामने आते रहे हैं. ताजा मामला रिटायर्ड सैन्य अधिकारी की जमीन से जुड़ा हुआ है, जहां रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों की मदद से प्रॉपर्टी कब्जाने की कोशिश का मामला एसआईटी के समाने आया है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में सभी साक्ष्य सामने आने के बाद एसआईटी आईजी अजय रौतेला ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए देहरादून एसएसपी को पत्र लिखा है.
जानकारी के अनुसार, एरिया क्लेमेंट टाउन में रहने वाले पूर्व सैन्य अधिकारी मलिका विर्दी पत्नी ई थियोफीलस ने बीते सितंबर महीने में SIT में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित का आरोप है कि जयवीर सिंह पुत्र जगरोशन निवासी कोटवा शाहपुर मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), अमित राठौर पुत्र तेजपाल सिंह निवासी सायला बेगमपुर सहारनपुर और मुस्कान पत्नी सोनू निवासी सहस्त्रधारा देहरादून ने रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्यरत कर्मियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी जमीन कब्जाने की कोशिश की है.