उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: नगर पालिका की संपत्ति खुर्दबुर्द, मंडलायुक्त ने की SIT जांच की संस्तुति

नगर पालिका के अधीन करोड़ों रुपयों की सरकारी संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंडल आयुक्त रविनाथ रमन ने सरकारी संपत्ति को खुर्दबुर्द करने के मामले में अब एसआईटी से मुकदमा दर्ज कर जांच करने की संस्तुति की है.

Mussoorie
मसूरी नगर पालिका में SIT से जांच कराने की मांग शुरू

By

Published : Jul 10, 2020, 10:22 PM IST

मसूरी: नगर पालिका के अधीन करोड़ों रुपयों की सरकारी संपत्ति को बरबाद करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंडला आयुक्त रविनाथ रमन ने सरकारी संपत्ति को बरबाद करने के मामले में भूमि संबंधित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) से मुकदमा दर्ज कर जांच करने की संस्तुति की है.

वहीं, इसको लेकर मसूरी नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद नगर पालिका के सरकारी संपत्तियों की जांच की जा रही है और जल्द ही रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी, जिसके बाद आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पालिका कि किंक्रेग स्थित समस्त लीज की मूल आवंटित तथा वर्तमान में कौन-कौन व्यक्ति मौके पर काबिज है, उसका स्थलीय सत्यापन करते हुए पालिका अभिलेखों की जांच की जा रही है.

पढ़े-विकास दुबे एनकाउंटर: गढ़वाल आईजी ने कहा- यूपी पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराना सही नहीं

आशुतोष सती ने कहा कि जांच के बाद अगर पालिका कि जमीन को खुर्दबुर्द करने में पालिका का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी पाया जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details