उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

High Court Recruitment Exam: हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, एसआईटी करेगी जांच - uttarakhand recruitment scam

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक मामले की जांच शुरू होती है कि दूसरा मामला भी सामने आ जाता है. अब नैनीताल हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे हैं. इस मामले की जांच के आदेश एसआईटी को दिए गए हैं.

High Court Recruitment
नैनीताल हाईकोर्ट

By

Published : Mar 23, 2023, 6:23 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक और भर्ती परीक्षा की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. दरअसल नैनीताल हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी के खाली पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में अनियमितता की बात सामने आई थी. इसके बाद अब गृह विभाग ने इस मामले में एसआईटी को जांच करने के आदेश दे दिए हैं.

हाईकोर्ट में हुई भर्ती की जांच के आदेश: नैनीताल हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती परीक्षा भी अब जांच के दायरे में आ गई है. साल 2019-20 में हुई भर्ती परीक्षा पर कई सवाल खड़े किए जा रहे थे. ऐसे में अब इस मामले में गृह विभाग ने एसआईटी जांच के आदेश दे दिए हैं. आपको बता दें कि इस परीक्षा के जरिए हाईकोर्ट के 37 पदों के साथ ही सिविल न्यायालय और पारिवारिक न्यायालय के कुल 401 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी. इन परीक्षाओं में गड़बड़ी की बात कही जा रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट नैनीताल के महा निबंधक की तरफ से शासन को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए कहा गया था. इसी पत्र का संज्ञान लेते हुए गृह विभाग ने अब पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें: फर्जी नौकरी प्रमाण पत्र बांटने वाला सरगना अजय नौटियाल गिरफ्तार, हाईकोर्ट भी गया था आरोपी

चतुर्थ श्रेणी में हुई भर्ती में गड़बड़ी का आरोप: आपको बता दें कि हरिद्वार एसएसपी के निर्देशन में बनी एसआईटी पटवारी, जेई समेत कुछ परीक्षाओं की जांच कर रही है. अब इसी एसआईटी को हाईकोर्ट नैनीताल में चतुर्थ श्रेणी की भर्ती परीक्षा को लेकर भी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने इस संदर्भ में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस मामले में जांच के लिए कहा है. दरअसल चतुर्थ श्रेणी के लिए हुई ये परीक्षा उत्तराखंड तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई गई थी. जिस पर अब जल्द ही एसआईटी जांच प्रारंभ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details