उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून आरटीओ में फर्जी इंश्योरेंस जमा करने का मामला, SIT करेगी जांच - uttarakhand news

साल 2019 में आरटीओ कार्यालय में दो कमर्शियल वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस जमा करने का मामला सामने आया था. इस पूरे मामले में एसएसपी ने एसआईटी टीम गठित की है. जो इस पूरे मामले की जांच करेगी.

Dehradun
कार्यालय सम्भागीय परिवहन अधिकारी

By

Published : Mar 2, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:57 PM IST

देहरादून:राजधानी का आरटीओ कार्यालय एक बार फिर विवाद में है. साल 2019 में आरटीओ कार्यालय में दो कमर्शियल वाहनों के फर्जी इंश्योरेंस जमा करने का मामला सामने आया था. जिस पर देहरादून एसएसपी ने जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की थी. जिसमें परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संलिप्तता का शक था.

देहरादून आरटीओ में फर्जी इंश्योरेंस.

बता दें कि, एसआईटी टीम ने आरटीओ ऑफिस से बीते साल 2019 में वाहनों के इंश्योरेंस का डाटा मांगा है. साथ ही सभी कमर्शियल वाहनों के इंश्योरेंस की जांच भी शुरू कर दी गई है. अब जांच के दौरान जितने भी फर्जी इंश्योरेंस पाएं जायेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़े:उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल व डीजल के दाम

आरटीओ द्वारका प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 2019 में आरटीओ ऑफिस में जांच के दौरान दो इंश्योरेंस फर्जी पाये गए थे. जिस कारण 2019 में किये गए इंश्योरेंस की जांच के लिए एसएसपी ने एसआईटी टीम गठित की है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details