ऋषिकेश: अंकिता भंडारी (ankita bhandari murder) के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिल सके, इसके लिए एसआईटी की टीम तेजी से काम में जुटी हुई है. एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी (SIT in charge DIG P Renuka Devi) के साथ एसआईटी की टीम एक बार फिर वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंची और मौके का मुआयना करते हुए साक्ष्यों को जुटाया. एसआईटी प्रमुख पी रेणुका देवी के मुताबिक अंकिता भंडारी हत्याकांड में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. इसके साथ ही वनंत्रा रिजॉर्ट में काम कर चुके दंपति एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने कहा पुलिस पूछताछ के लिए मीडिया में दिखाए गए दंपत्ति को भी बुला रही है. ताकि रिजॉर्ट की और हकीकत सामने आ सके. इसके साथ ही रिजॉर्ट के अंदर से मिले शिकायती पत्रों और रजिस्टर को भी एसआईटी ने जब्त कर लिया है. ईटीवी भारत ने शिकायती पत्रों को दिखाया था. उनका कहना है कि सबूत हासिल करने के लिए आरोपियों का पुलिस रिमांड लेने की कार्रवाई की जा रही है.