ऋषिकेश:देश के चर्चित अंकिता हत्याकांड में आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ और अंकित के नजदीकियों की मुश्किलें बढ़ना तय है. एसआईटी ने तीनों आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई हैं. जिन-जिन नंबरों पर तीनों आरोपियों की ज्यादा बातें होती थी, एसआईटी उनको फॉलो कर रही है. ऋषिकेश शहर के भी कई नंबर आरोपियों की कॉल डिटेल में शामिल हैं, जिनके पास पूछताछ के लिए एसआईटी की कॉल भी आनी शुरू हो गई है. यह जानकारी सामने आने के बाद कई लोगों की धड़कनें तेज हो गई हैं.
जानकारी के मुताबिक अंकिता हत्याकांड में एसआईटी की टीम ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश में लगी है. इसलिए एसआईटी अपनी चार्जशीट दाखिल करने में भले ही देर कर रही है, लेकिन सबूतों को जुटाने में हर मुमकिन प्रयास करने में लगी है. किसी भी प्रकार का कोई सबूत हो या गवाह इस हत्याकांड में अहम साबित हो सकता है. इसलिए एसआईटी बारीक से बारीक पहलू को भी नजरअंदाज करने के मूड में दिखाई नहीं दे रही है.
सूत्रों के मुताबिक एसआईटी की टीम ने अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी रिजॉर्ट मालिक और पूर्व भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य उसके सहयोगी सौरभ और अंकित की लंबी कॉल डिटेल निकाली हैं. प्रतिदिन दर्जनों नंबरों पर एसआईटी की टीम कॉल करके कंफर्म कर रही है कि आखिरकार सामने से बात करने वाला है कौन ? सूत्रों का कहना है कि नंबर ऋषिकेश ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों तक के निकल रहे हैं. ऋषिकेश शहर के भी कुछ नंबर कॉल डिटेल में निकले हैं, जिन्हें पूछताछ के लिए कॉल की जा रही है. जरूरत पड़ने पर लक्ष्मण झूला थाने पहुंचने के लिए भी निर्देशित किया जा रहा है.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: यमकेश्वर विधायक को अभियुक्त बनाने की मांग, कोटद्वार कोर्ट में पत्र दाखिल