देहरादूनःउत्तराखंड समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले जांच में एसआईटी टीम ने बड़ा शिकंजा कसा है. नैनीताल, उधमसिंह नगर और टिहरी गढ़वाल के आरोपित शिक्षण संस्थान और बैंक समेत घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
गौर हो कि हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी टीम ने जो शिक्षण संस्थान सवालों के घेरे में हैं उनके खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर जिले में एसआईटी जांच टीमों द्वारा जसपुर और बाजपुर क्षेत्र में जांच पड़ताल की गई.
यह भी पढ़ें:शिक्षिका की दबंगई से चोटिल हुए छात्र, अभिभावकों ने किया हंगामा
जिसके बाद स्थानीय दलालों ने क्षेत्र के कॉलेजों में पूर्व में अध्ययन कर चुके छात्र-छात्राओं के फर्जी शैक्षिक सर्टिफिकेट पेश किए. जिसके आधार पर शिक्षण संस्थानों में फर्जी दाखिला दिखाकर कॉलेजों के संचालक और समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम दिया.
दलालों ने ऋषि इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रतापपुर मेरठ में स्थानीय छात्रों का इस संस्थान में फर्जी दाखिला दिखाया. साथ ही उनके नाम पर छात्रवृत्ति के खाते खोले गए और शिक्षण संस्थान संचालक व बैंकों की सांठगांठ से छात्रवृत्ति घोटाले की रकम हड़पी गई.