ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपी पुलकित के वनंत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने के बाद सबूत नष्ट होने की खबरों का एसआईटी ने खंडन किया है. एसआईटी का दावा है कि इससे जुड़ी सोशल मीडिया पर जो जानकारियां और वीडियो देखने को मिल रही है, वो काफी हद तक भ्रामक हैं. तमाम सबूत पहले ही एसआईटी के पास हैं. एक बार फिर से एफएसएल की टीम के साथ मौका-मुआयना कर साक्ष्य को एक बार फिर से वेरीफाई किया जा रहा है.
एसआईटी सदस्य और एएसपी कोटद्वार शेखर जुयाल ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा एसआईटी जांच में तमाम तथ्यों को जुटा चुकी है. मामले से संबंधित जानकारियों और सबूतों को अब वेरीफाई किया जा रहा है. इस बीच आरोपी पुलकित के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया के साथ विभिन्न प्लेटफार्म पर चल रही जानकारियों को उन्होंने भ्रामक बताया है.