उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वनंत्रा रिजॉर्ट में हुई तोड़फोड़ पर SIT बोली- सभी सबूत सुरक्षित, पटवारी की भूमिका भी होगी जांच

अंकिता हत्याकांड के बाद पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजार्ट पर बुलडोजर चलाया गया था. जिसके बाद से रिजॉर्ट से सबूत मिटाने को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं. जिसको लेकर एसआईटी ने अपनी सफाई दी है. एसआईटी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो जानकारियां और वीडियो देखने को मिल रही है, वो काफी हद तक भ्रामक हैं. तमाम सबूत पहले ही एसआईटी के पास हैं और मौका मुआयना कर साक्ष्य को एक बार फिर से वेरीफाई किया जा रहा है.

Etv Bharat
वनंत्रा रिजॉर्ट में तोड़फोड पर SIT की प्रतिक्रिया

By

Published : Sep 28, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 8:07 PM IST

ऋषिकेश: अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपी पुलकित के वनंत्रा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाने के बाद सबूत नष्ट होने की खबरों का एसआईटी ने खंडन किया है. एसआईटी का दावा है कि इससे जुड़ी सोशल मीडिया पर जो जानकारियां और वीडियो देखने को मिल रही है, वो काफी हद तक भ्रामक हैं. तमाम सबूत पहले ही एसआईटी के पास हैं. एक बार फिर से एफएसएल की टीम के साथ मौका-मुआयना कर साक्ष्य को एक बार फिर से वेरीफाई किया जा रहा है.

एसआईटी सदस्य और एएसपी कोटद्वार शेखर जुयाल ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा एसआईटी जांच में तमाम तथ्यों को जुटा चुकी है. मामले से संबंधित जानकारियों और सबूतों को अब वेरीफाई किया जा रहा है. इस बीच आरोपी पुलकित के रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया के साथ विभिन्न प्लेटफार्म पर चल रही जानकारियों को उन्होंने भ्रामक बताया है.

वनंत्रा रिजॉर्ट में तोड़फोड पर SIT की प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें: अंकिता हत्याकांड: पुलकित के वनंत्रा रिजॉर्ट पर लगना था बड़े लोगों को जमावड़ा, इन तारीखों पर थी बुकिंग

एएसपी शेखर सुयाल का दावा है कि केस से जुड़ा हर सबूत टीम के पास है. यह भी दावा किया कि जेसीबी से रिजॉर्ट में तोड़फोड़ से कोई भी साक्ष्य नष्ट नहीं हुआ है. जरूरत पड़ने पर एसआईटी आरोपियों की पुलिस रिमांड को लेकर भी अदालत में अर्जी लगाएगी. वहीं, इस मामले में सस्पेंड राजस्व उपनिरीक्षक की भूमिका की भी एसआईटी जांच कर सकती है.

मामले में एसआईटी की टीम मजबूत चार्जशीट तैयार कर रही है. जिससे आरोपियों को अदालत से सख्त से सख्त सजा मिल सके. केस से जुड़ी सार्वजनिक करने वाली जानकारियों को समय-समय पर एसआईटी लोगों के सामने भी रखेगी.

Last Updated : Sep 28, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details