देहरादून:समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा हुए बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला मामले में एसआईटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 500 करोड़ से अधिक इस घोटाले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने छात्रवृत्ति के नाम सरकारी धन हड़पने मामले में शामिल अल्पाइन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के संचालक अनिल सैनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. मामले में कोर्ट ने कॉलेज संचालक अनिल सैनी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, साल 2011 से 2016 तक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देहरादून के प्रेम नगर स्थित अल्पाइन कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी संचालक के ऊपर समाज कल्याण छात्रवृत्ति देने के नाम पर सरकारी धन हड़पने का आरोप है. देहरादून व हरिद्वार एसआईटी अपने जांच पड़ताल में यह तथ्य सामने आए हैं कि अल्पाइन कॉलेज के स्वामी व संचालक अनिल सैनी को जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जाली दस्तावेज पर सरकारी धन को दिया है. एसआईटी टीम ने अल्पाइन कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के स्वामी अनिल सैनी के खिलाफ थाना प्रेम नगर में धारा 420, 409, 120 बी आईपीसी धारा 13 (2) 13(1)(D) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है.