उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाई-बहन के प्यार में बाधा बना कोरोना, जेल में बंद भाईयों को तिलक नहीं लगा पाईं कई बहनें

भैया दूज के अवसर पर हर साल बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों को तिलक करने जेल जाती थीं. लेकिन इस बार कोरोना भाई-बहन के प्यार में बाधा बना है. जेल प्रशासन ने सिर्फ उन्हीं बहनों को तिलक-कनेर की अनुमति दी थी, जो अपने कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लाई थी.

Sudhowala Jail Dehradun news
देहरादून सुद्धोवाला जेल

By

Published : Nov 16, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 10:00 PM IST

देहरादून: जेल में भैया दूज का त्योहार इस बार कोरोना के कारण फीका रहा. कुछ ही बहनों को इस बार भाई को तिलक लगाने का मौका मिला. कई बहनों को इस बार मायूस होकर लौटना पड़ा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन दिनों जेल प्रशासन में थोड़ी सख्ती कर रखी है. इन दिनों सिर्फ उन्हीं लोगों को कारागार परिसर में जाने दिया जा रहा है, जिनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव है.

यहीं कारण है कि इस बार भैया दूज के अवसर पर सिर्फ 25 से 30 बहनों को ही देहरादून सुद्धोवाला जेल में जाने की अनुमति मिली है. यानी जिन बहनों का कोरोना टेस्ट नहीं हुआ था, उन्हें जेल के अंदर नहीं जाने दिया गया. जिसके कारण कई बहनों को मायूसी हाथ लगी. यहीं कारण है कि इस बार भैया दूज पर जेल में कोई खास व्यवस्था नहीं कर गई थी.

पढ़ें-प्रदूषण से जूझ रहा उत्तराखंड, फेफड़े और दिल के रोगियों के लिए मुफीद नहीं ये पांच शहर

ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए देहरादून सुद्धोवाला जेल के सुपरिटेंडेंट महेंद्र सिंह ने कहा कि इन दिनों जेल में भी कोरोना को खतरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि स्वास्थ विभाग की गाइडलाइन अनुसार जेल में सभी तरह की एहतियात और सतर्कता बरती जा रही है. नए कैदियों का पहले कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें जेल में अंदर लाया जा रहा है. बाकी कैदियों के लिए अस्थाई आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. इतना ही नहीं कैदियों से सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलने दिया जा रहा है, जिनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details