देहरादून: ट्रैफिक चालान भुगतने के लिए अब आपको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. बल्कि इसके लिए अब सिंगल विंडो सिस्टम का इंतजाम किया जा रहा है, जहां जुर्माना भरकर चालान छुड़वा सकते हैं. इस सिंगल विंडो सिस्टम में सीज की गई गाड़ियों का भुगतान नहीं होगा.
अभी तक ट्रैफिक चालान का भुगतान करने के लिए लोगों को सर्कल अफसर के दफ्तरों में चक्कर काटने पड़ते थे. कई बार सर्कल अफसर अपने कार्यालय में नहीं होते थे. ऐसे में लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता था और परेशानी अलग से उठानी पड़ती थी. हालांकि, अब ट्रैफिक चालान का भुगतान करने के लिए लोगों को इस तरह की समस्याओं से दो चार नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि, देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर देहरादून ट्रैफिक कंट्रोल ऑफिस में सिंगल विंडो सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जहां पर सभी क्षेत्र के ट्रैफिक चालानों का भुगतान किया जा सकता है.