देहरादून: आरटीओ कार्यालय में अब लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. वाहन चालकों को काउंटरों पर बार-बार लाइन में लगने से बचाने के लिए आरटीओ प्रशासन ने कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम लागू (Single window system in Dehradun RTO office) किया है. इसमें एक ही काउंटर पर वाहन का टैक्स जमा करने, बैंक लोन चुकता होने के बाद वाहन अपने नाम कराने, वाहन को बेचने के बाद दूसरे मालिक के नाम कराने सहित डुप्लीकेट आरसी और री रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा मिलेगी. साथ ही वाहन के नए परमिट पुराने परमिट की वैधता या उससे जुड़े सभी कार्य भी एक ही काउंटर पर होंगे. आवेदन के तीसरे कार्य दिवस पर कार्य पूरा होने के बाद आवेदक को उसके प्रमाण पत्र सौंप दिए जाएंगे.
बता दें वाहन से जुड़े सभी कार्यों के लिए आरटीओ कार्यालय में अलग-अलग काउंटर पर जाना पड़ता है. आवेदक कार्यालय में इधर-उधर भटकता रह जाता है, लेकिन काम नहीं हो पाता है. कई बार काउंटर पर बाबू भी नहीं मिलते या फिर कुछ ना कुछ कमी निकाल कर बाबू आवेदक को वहां से चलता कर देते हैं. सिंगल विंडो पर आवेदकों को एक ही काउंटर पर जाकर सीधे फाइल जमा करानी होगी.