देहरादून: एक तरफ चार धाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए प्रदेश में तेजी के साथ ऑल वेदर रोड निर्माण का कार्य जारी है, वहीं, अब दूसरी ओर प्रदेश के कई सिंगल लेन राष्ट्रीय राजमार्गों को भी अगले 5 सालों में डबल लेन बनाने की तैयारी की जा रही है.
बता दें पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में कुल 21 नेशनल हाईवे हैं. जिसमें से 6 नेशनल हाईवे पर ऑल वेदर रोड के तहत काम चल रहा है, जबकि शेष बचे अन्य सभी सिंगल लेन राष्ट्रीय राज्यमार्गों को भी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार डबल लेन हाईवे में बदलने के प्रयासों में जुटी हुई है.
पढे़ं-बारिश का कहर: उत्तराखंड में आसमान से बरसती 'मौत', जानें- पूरे प्रदेश का हाल
ईटीवी भारत से बात करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि अगले 5 सालों में प्रदेश की विभिन्न सिंगल लेन सड़कों को भी डबल लेन कर दिया जाएगा. इसके तहत वर्तमान में विभिन्न सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन में बदलने के लिए डीपीआर कंसल्टेंट अप्वॉइंट कर लिया गया है.