उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उदयपुर में म्यूजिक वीडियो एलबम की शूटिंग कर रहे सिंगर जुबिन नौटियाल

जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के रहने वाले हैं, जो कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. इन दिनों वे उदयपुर में एक म्यूजिक वीडियो एलबम की शूटिंग कर रहे हैं.

Singer Zubin Nautiyal
Singer Zubin Nautiyal

By

Published : Sep 1, 2020, 6:09 PM IST

देहरादून: जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल इस दिनों झीलों के शहर उदयपुर, राजस्थान में हैं, जहां वे अपनी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो एलबम की शूटिंग कर रहे हैं. उनके अलावा कई और कलाकार भी इन दिनों उदयपुर में है, जो विभिन्न लोकेशन पर टी-सीरीज के बैनर तले बन रही म्यूजिक वीडियो एलबम की शूटिंग में मशगूल हैं.

कोरोना वायरस के बीच धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है. उदयपुर इन दिनों बॉलीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा है. लॉकडाउन के बाद यहां फिर से फिल्मी सितारों का आना शुरू कर दिया है. जुबिन नौटियाल भी यहां एक म्यूजिक एलबल की शूटिंग करने आए हैं. उनके साथ मॉडल साक्षी मलिक और बिग बॉस फेम के कई अन्य कलाकार भी उदयपुर आए हैं.

पढ़ें-बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने जरूरतमंदों को बांटा राशन, कहा- खींच लाती है पहाड़ की खुशबू

उदयपुर के लालघाट फतेह सागर की पाल रानी रोड समेत शहर के अन्य लोकेशन पर एलबम की शूटिंग की जा रही है. वहीं, जुबिन नौटियाल के चाहने वाले हर जगह उनके साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि जुबिन नौटियाल उत्तराखंड के रहने वाले हैं, जो कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं. इन दिनों वे उदयपुर में एक म्यूजिक वीडियो एलबम की शूटिंग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details