देहरादून: जाने-माने सिंगर जुबिन नौटियाल इस दिनों झीलों के शहर उदयपुर, राजस्थान में हैं, जहां वे अपनी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो एलबम की शूटिंग कर रहे हैं. उनके अलावा कई और कलाकार भी इन दिनों उदयपुर में है, जो विभिन्न लोकेशन पर टी-सीरीज के बैनर तले बन रही म्यूजिक वीडियो एलबम की शूटिंग में मशगूल हैं.
कोरोना वायरस के बीच धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है. उदयपुर इन दिनों बॉलीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा है. लॉकडाउन के बाद यहां फिर से फिल्मी सितारों का आना शुरू कर दिया है. जुबिन नौटियाल भी यहां एक म्यूजिक एलबल की शूटिंग करने आए हैं. उनके साथ मॉडल साक्षी मलिक और बिग बॉस फेम के कई अन्य कलाकार भी उदयपुर आए हैं.