ऋषिकेश: इन दिनों फेमस सिंगर नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ऋषिकेश में अपना समय बिता रही हैं. नेहा खुद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. नेहा को उत्तराखंड की सुंदर वादियां आकर्षित कर रही हैं. नेहा अपने ट्वीट में उत्तराखंड की सुंदरता को लेकर जमकर तारीफ कर रही हैं.
देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली पार्श्व गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को लगातार उत्तराखंड की वादियां अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह मुंबई में अपने व्यस्त समय से कुछ टाइम निकाल कर बार-बार उत्तराखंड पहुंच जाती हैं. इस दौरान वह ज्यादातर समय ऋषिकेश में गुजारती हैं.
पढ़ें-कड़ी मेहनत के बाद बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को तीर्थनगरी में मिला अपने सपनों का महल, बताई अपनी कहानी...
पढ़ें-देश प्रेम की ज्योति जगा देगा लेफ्टिनेंट नितिका का ये इंटरव्यू, आप भी सुनिए
इन दिनों मुंबई में कोविड-19 के कहर और लॉकडाउन की वजह से वह फिर से ऋषिकेश पहुंची हुई हैं. इस दौरान नेहा कक्कड़ ने ऋषिकेश चीला मार्ग पर भ्रमण करते हुए सुंदर वादियों की कुछ फोटो भी अपने चाहने वालों के लिए ट्वीट कर शेयर की हैं. जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. अपने ट्वीट में नेहा कक्कड़ ने लिखा है उत्तराखंड की वादियां बेहद सुंदर हैं. जिससे वह यहां पर बार बार आना पसंद करती हैं. यहां की खूबसूरत वादियों की कुछ फोटो वह देशवासियों के लिए शेयर कर रही हैं.
पढ़ें-एलोपैथ V/S आयुर्वेद विवाद: रामदेव के समर्थन में ये क्या कह गईं साध्वी प्राची, देखिए वीडियो
नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनका उत्तराखंड से कितना लगाव है. बता दें नेहा कक्कड़ का परिवार ऋषिकेश स्थित गंगानगर में रहता है. नेहा कक्कड़ के साथ उनके भाई टोनी कक्कड़ भी ऋषिकेश पहुंचे हुए हैं.