उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: कॉन्वेंट स्कूल की स्थापना के 100 साल पूरे, जश्न में लकी अली के गानों ने लगाए चार चांद - मैरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल के 100 पूरे

मसूरी के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल के 100 पूरे होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मशहूर गायक लकी अली ने शानदार प्रस्तुति दी.

Singer Lucky Ali
गायक लकी अली

By

Published : Mar 2, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2022, 9:29 PM IST

मसूरी:कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल के 100 पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में गायक लकी अली ने शिरकत की. कार्यक्रम में गायक ने अपने गीतों से सभी मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. पत्रकारों से वार्ता करते हुए लकी अली ने बताया कि उन्होंने कक्षा 6 तक कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी हैम्पटन कोर्ट स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की. उसके बाद वह मसूरी सेंट जॉर्ज स्कूल पढ़ने के लिए चले गए.

उन्होंने कहा कि स्कूल को 100 साल पूरे हो गए हैं. परंतु अभी भी उनके समय की चीजें मौजूद हैं, जिसको देखकर उनको काफी प्रसन्नता हुईं. उन्होंने कहा कि स्कूल अपग्रेड के साथ 12वीं क्लास तक हो गया है, जो प्रसन्नता की बात है. स्कूल में शिक्षा देने को लेकर नई तकनीक अपनाई जा रही है, जिसका फायदा बच्चों को मिल रहा है. वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध पर लकी अली ने कहा कि जंग किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर समस्या को बैठकर सुलझा लिया जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं है. युद्ध से मात्र विनाश होता है.

कॉन्वेंट स्कूल की स्थापना के 100 साल पूरे.

ये भी पढ़ेंः मसूरी के बाद देहरादून में शुरू हुई फिल्म मसूरी बॉयज की शूटिंग, दोस्ती पर आधारित है फिल्म

उन्होंने कहा कि वह दुआ कर रहे हैं कि युद्ध में विराम लगे और सभी लोग अमन शांति से अपना जीवन व्यतीत करें. उन्होंने कहा कि संगीत को कई गायक और संगीतकार अलग-अगल तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं. परंतु संगीत में सात सुर होते हैं और 8वें सुर की सभी संगीतकार, गायक खोज कर रहे हैं, उसमें वह भी शामिल हैं.

Last Updated : Mar 2, 2022, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details