देहरादून:मशहूर पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल (Singer Anuradha Paudwal) गुरुवार को नेहरू कॉलोनी स्थित स्पीच एंड हियरिंग सॉन्ग सेंटर (Speech and Hearing Song Center) पहुंची. उन्होंने रिबन काटकर सेंटर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से उनका विशेष नाता रहा है. साथ ही उन्होंने गंगा की स्वच्छता को लेकर कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की तर्ज पर गंगा के सम्मान के लिए भी कड़े कानून बनने चाहिए.
उन्होंने कहा कि जिन घाटों के पर गंगा की आरती की जाती है, वहां पर फ्लैग होस्टिंग होनी चाहिए. इससे अपने आप गंदगी खत्म हो जाएगी, क्योंकि गंगा एक राष्ट्रीय नदी है और लोगों को देखकर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर 1991 में उन्होंने हरकी पैड़ी हरिद्वार में गंगा पर सबसे पहला भजन 'मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा' गाया था. ऐसे में उनका उत्तराखंड के प्रति हमेशा से विशेष लगाव रहा है.
पढ़ें- रुड़की पहुंचा 150 पाकिस्तानी जायरीनों की जत्था, दरगाह साबिर पाक के उर्स में होंगे शामिल