देहरादून:राजभवन में सुप्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की. वहीं राजभवन में मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों के लिये खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई बच्चों ने खिचड़ी भोज में भाग लिया.
गायिका अनुराधा पौडवाल ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट - देहरादून न्यूज
गायिका अनुराधा पौडवाल ने राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से शिष्टाचार भेंट की. राजभवन में मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों के लिये खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई बच्चों ने खिचड़ी भोज में भी भाग लिया.
पढ़ें:ऋषिकेश में दो दिवसीय ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन, यहां कराएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने ट्विट कर लिखा कि उनके साथ समय व्यतीत किया, इस अवसर पर बच्चों को न्यूट्रिशन पाउडर व ट्रैक सूट भेंट किए गए. वहीं बीते दिन आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और देश के जाने-माने कवि कुमार विश्वास ने देहरादून में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की थी. इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनकी कविताओं की जमकर सराहना की थी.