देहरादून(उत्तराखंड): 17 दिनों तक उत्तराखंड का उत्तरकाशी और सिल्क्यारा देश ही नहीं पूरी दुनियाभर में चर्चाओं में रहा. उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसे के बाद ये छोटी सी जगह दुनियाभर में फेमस हो गई है. आजकल हर किसी की जुबान पर उत्तरकाशी और सिलक्यारा का नाम है. हलांकि ये चर्चा एक हादसे की वजह से हो रही है, मगर हो सकता है आने वाले दिनों में इस क्षेत्र को बाबा बौखनाग, देश का सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जाना जाये. जिससे इस क्षेत्र में पर्यटन बढ़ सकता है.
उत्तरकाशी का ये स्थान गंगोत्री और यमुनोत्री धाम आने वाले भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान होगा. पर्यटन विभाग के साथ साथ स्थानीय लोग इस जगह पर होम स्टे और अन्य गतिविधि कर सकें इसके लिए पर्यटन विभाग लोगों को और जागरुक करेगा. साथ ही सरकार भी ये चाहती है कि जिस स्थान पर देश का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन चला है उस जगह पर मौजूद भगवान बौखनाग देवता का मंदिर स्थापित किया जाये. सीएम धामी खुद चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर बाबा बौखनाग देवता के दर्शन कर सके. इसके लिए सीएम धामी ने बाबा बौखनाग देवता का मंदिर बनाने की घोषणा भी कर दी है.
पढे़ं-उत्तराखंड में आपदा और आस्था का क्या है कनेक्शन, यहां विज्ञान को भक्ति से मिलता है बल, पढ़िए खबर
सीएम धामी ने कहा अभी भले ही यहां बाबा बौखनाग देवता का मंदिर अभी छोटा है, लेकिन आने वाले समय में बौखनाग मंदिर को और अपग्रेड किया जायेगा. मुख्यमंत्री कार्यलय से मिली जानकारी के अनुसार सीएम खुद चाहते हैं कि लोग अब बौखनाग बाबा की महिमा को जानें.