उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश के बीच कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह, केंद्र सरकार को जमकर घेरा

भारी बारिश के बीच कांग्रेस ने आज मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मौन सत्याग्रह किया. जिसमें सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस सत्याग्रह में कांग्रेस के 13 विधायक भी शामिल हुए.

18981757
मूसलाधार बारिश के बीच कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह

By

Published : Jul 12, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 7:31 PM IST

मूसलाधार बारिश के बीच कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह

देहरादून: कांग्रेस ने आज मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ गांधी पार्क में मौन सत्याग्रह कर अपनी एकजुटता दिखाई. भारी बारिश के बीच मौन सत्याग्रह में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ 13 विधायक भी शामिल हुए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बर्खास्त किए जाने का विरोध करते हुए मौन धारण किया.

मौन सत्याग्रह में केंद्रीय पर्यवेक्षक और उत्तराखंड कांग्रेस की सह प्रभारी दीपिका पांडे, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह की मौजूदगी रही. इस मौके पर करन माहरा ने कहा राहुल गांधी ने प्यार, अहिंसा और देश को एकजुट करने की बात की, लेकिन उन्हें निशाना बनाया गया है. ऐसे में हम इसके खिलाफ लड़ेंगे और लोगों के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार राहुल गांधी के प्रयासों को कुंद करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश की जनता को यह संदेश दिया है कि किस तरह से देश में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा आज राहुल गांधी देश की आवाज बन चुके हैं, ऐसे में उनको ताकत देने के लिए हम लोग सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं.

मौन सत्याग्रह

पढ़ें-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग पर दिया जोर, उत्तराखंड में चिंतन शिविर का किया ऐलान

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा की सुनियोजित साजिश रच रहा है. जिसका हम लगातार विरोध करते रहेंगे. पूर्व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी राहुल गांधी की अयोग्यता को भाजपा की चाल बताया है. कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन पीके अग्रवाल ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र की हत्या करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को प्रमुखता से उठा रहे हैं , लेकिन केंद्र की मोदी सरकार उनके प्रयासों को एक षड्यंत्र के तहत रोकने में लगी हुई है.

कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह में केंद्र सरकार को घेरा

पढ़ें-World Health Day 2023: उत्तराखंड में चलाया जा रहा ईट राइट कैंपेन, हेल्थ फेसिलिसिटीज पर भी दिया जा रहा जोर

मौन सत्याग्रह में यह विधायक रहे मौजूद:चकराता से विधायक प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य ,भुवन कापड़ी, विधायक गोपाल सिंह राणा, फुरकान अहमद, हरीश धामी, आदेश चौहान ,अनुपमा रावत, विक्रम सिंह ,रवि बहादुर, वीरेंद्र जाति, राजेंद्र भंडारी, ममता राकेश सत्याग्रह में मौजूद रहे.

कांग्रेस मौन सत्याग्रह में शामिल हुए 13 विधायक

अल्मोड़ा में भी कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में जिला कांग्रेस की ओर से चौघानपाटा में मौन सत्याग्रह कार्यक्रम किया गया. इसके माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. इस दौरान विधायक मनोज तिवारी ने कहा कांग्रेस हमेशा से लोकतंत्र को बचाने का कार्य करती आई है. भाजपा की गलत नीतियों जिसके तहत राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है. इसके विरोध के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मौन उपवास कार्यक्रम किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज ने कहा राहुल गांधी देश में जनता की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठा रहे थे. जनता के प्रति उनकी लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है.

Last Updated : Jul 12, 2023, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details